संग्रह अमीन व कर्मचारियों ने सात करोड़ वसूली के पेपर 5 वर्ष तक दबाए रखे

    0
    2701






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मुख्यालय व धौलाना तहसील में कार्यरत संग्रह अमीनों, कर्मचारियों तथा एक उद्यमी के बीच सांठगांट का खुलासा हुआ है और एक उद्यमी की ओर बिजली के बकाया सात करोड़ रुपए की आर.सी. को बिना वसूले ही बिजली विभाग को वापिस कर दिया। भांडा फूटने पर सभी के हाथ-पैर फूले है।

     विद्युत विभाग के सूत्रों के अनुसार धौलाना के एक उद्यमी बिहारी फोरजिंग कम्पनी द्वारा 2015 से 2017 तक बिजली विभाग का सात करोड़ रुपए बकाया हो गया। जब उद्यमी ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग ने वसूली के तहसील धौलाना को वसूलने के लिए आर.सी. जारी कर दी।

    बताते हैं कि संग्रह अमीन व उद्यमी से कई बार सम्पर्क किया, परंतु चांदी की चम्मच के आगे संग्रह अमीन ने कोई रुचि नहीं दिखाई और आर.सी. को करीब 5 वर्ष तक दबाएं रखा। अब विद्युत विभाग में आर.सी. वापिस पहुंचने पर हड़कंप मचा है।

    आर.सी. वापसी का ये है नियम- वसूली न होने पर आर.सी. वापिस करने के लिए पर्याप्त कारण बताना होगा और वापसी पर अधिकृत उपजिलाधिकारी के हस्ताक्षर होना जरुरी है। सूत्र बताते हैं कि जिला मुख्यालय पर तैनात संग्रह विभाग के कर्मचारियों ने सात करोड़ की आर.सी. को बिना पर्याप्त कारण बताए वापिस कर दिया औऱ उस पर किसी उपजिलाधिकारी ने हस्ताक्षर भी नहीं किए है।

    अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सात करोड़ रुपए वसूलने के लिए पुनः प्रक्रिया शुरु की गई है। नगर उपभोक्ता परिषद ने सात करोड़ वसूलने की आर.सी को 5 वर्ष तक दबाए रखने के आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here