हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर कलेक्शन एजेंट द्वारा भोले-भाले लोगों को बातों में फंसा कर 9.48 लाख का लोन कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित आईजीबी निधि लिमिटेड रजिस्टर्ड संस्था के प्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुख़राणा में उन्होंने 16 जुलाई 2022 को संस्था का कलेक्शन सेंटर बाबूगढ़ में स्थापित किया था जहां गांव निवासी मनीष पाल को कलेक्शन एजेंट रखा गया था। उसके पश्चात मनीष पाल संस्था में ग्रामीणों का खाता खोलने के साथ-साथ उन्हें लोन दिलाने का काम करने लगा। लालच में आकर आरोपी कमजोर तबके के लोगों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से लोन कराने लगा जिसने 9.48 लाख का गबन कर लिया। मामले की जानकारी जब संस्था को मिली तो उसने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483