हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव छपकोली में स्थित श्यामेश्वर महादेव मंदिर का डीएसपी ने निरीक्षण किया। यहां हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार, गढ़ गंगा से कांवड़ लाकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। शिवरात्रि पर्व पर भोले का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान आशुतोष प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। क्षेत्र के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के साथ मंदिर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अस्थाई कमेटी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं सीओ ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बताया जा रहा है कि पुलिस सिविल में भी तैनात रहेगी। वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच लोगों की अस्थाई कमेटी को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010