अपना घर कॉलोनी का सीओ ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अपना घर कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया। ज्ञात हो कि हाल ही में एक स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना जो अंजाम दिया था और दिनदहाड़े महिला की चेन लूट ली थी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने शुक्रवार की रात अपना घर कॉलोनी में गश्त की। लोगों ने इस दौरान मांग की कि यहां पर एक पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किया जाए। इस संबंध में क्षेत्र वासियों ने एक ज्ञापन शीर्ष अधिकारियों को भी दिया था।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
