हापुड की कैंसर पीड़िता को सीएम ने दिए चार लिख रूपए
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती की सिफारिश पर प्रदेश के सीएम ने हापुड की कैंसर पीड़िता को चार लाख रूपए की मदद दी है।
हापुड़ की श्रीमती राखी को विधायक हापुड के पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू 400000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-716/ मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2025 दिनांक 26/3/2025 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI 0862531692837 दिनांक 26 मार्च-2025 के माध्यम से अस्पताल राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर को भेज दी गयी है जिसकी संदर्भ संख्या 14120425000013 है ।
विधायक ने मुख्यमंत्री का सहृदय से आभार व्यक्त किया है
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

