हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की अपराह्न हापुड़ में सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व संयोजक राजेश वर्मा व क्षेत्रीय संयोजक राहुल शर्मा ने किया। स्वच्छता अभियान में महिला मोर्चा ने भी सहभागिता की। यह अभियान 12 दिसम्बर तक चलाया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के संयोजक राजेश वर्मा, भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, डा.शिवकुमार, महेश तोमर, संजय त्यागी सहित सैकड़ों भाजपाई हापुड़ के श्री मंशा देवी मंदिर पर एकत्र हुए और हापुड़ के मंदिरों , रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि पर सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया। भाजपाइयों ने बुधवार को श्री मंशा देवी मंदिर से स्वच्छता अभियान चलाकर बुलंदशहर रोड पर चलाया।