हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने मंगलवार को थाना बाबूगढ़ परिसर में स्थित मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया और झाड़ियों को हटवाया। बताया जा रहा है कि मंदिर में टाइल्स भी लगाई जाएंगी जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे के साथ निरीक्षक श्योदान सिंह भी मौजूद रहे जिन्होंने थाना परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे का कहना है कि थाने में साफ-सफाई रहनी चाहिए जिसके चलते झाड़ियों को कटवा कर साफ सफाई कराई गई। साथ ही मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए टाइल्स भी लगाई जाएंगी।