हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में 10 जून तक मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है. ऐसे में जगह-जगह आ रही जलभराव की शिकायत को देखते हुए नगर पंचायत बाबूगढ़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित नालों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है. बाबूगढ़ पंचायत में तैनात अवनीश बाबू जेसीबी मशीन और कर्मचारियों की मदद से नाले की सफाई कराने में जुट गए हैं जिसका उद्देश्य आगामी मानसून में जल निकासी की उचित व्यवस्था करना है. बता दें कि एक दिन की बारिश से जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया था जिसकी वजह से लोगों को परेशानी आ रही थी. ऐसे में आगामी मानसून के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके चलते सफाई अभियान चलाया जा रहा है.