
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू पन्नापुरी शक्ति नगर निवासी सूरज प्रकाश ने बताया कि वह एक धर्मशाला की देखरेख का काम करता है। मोहल्ला प्रीत विहार निवासी निसार अहमद व उसके पुत्र मोहम्मद फैसल से मुलाकात हुई। आरोपियों ने बताया कि पिलखुवा स्थित लिबास एंटरप्राइजेज फर्म के नाम से जींस का व्यापार करते हैं। आरोपियों ने जींस व्यापार में निवेश कर कारोबार करने का लालच दिया और चार लाख रुपए की मांग की।

उसने तीन लाख चेक के माध्यम से और 50 हजार नकद दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने एक माह के अंदर माल की डिलीवरी देने का आश्वासन दिया था। समय बीतने के बाद भी आरोपियों से माल की डिलीवरी नहीं हुई। जब पीड़ित ने आरोपियों से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि माल की सिलाई नहीं हुई है। वह लगातार टरकाते रहे। जब पीड़ित ने सख्ती से तकादा किया तो आरोपियों ने अपने आप को आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा का रिश्तेदार बताया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457


























