हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। बहुजन समाज पार्टी ने हापुड़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह को मैदान में उतारा है जो लगातार जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों का आशीर्वाद मांग रही है। जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए पुष्पा देवी ने गणेशपुरा, भंडा पट्टी, कन्हैया पुरा, बुलंदशहर रोड आदि क्षेत्रों में वोट मांगे। इस दौरान जनता ने पुष्पा देवी को चुनाव में जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए दूसरे चरण यानी 11 मई को चुनाव होंगे। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बसपा की चेयरमैन पद की उम्मीदवार पुष्पा देवी दिन-रात क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं जिनका दावा है कि उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: हापुड़ से बसपा की चेयरमैन पद की प्रत्याशी पुष्पा देवी का...