हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नक्का कुआं रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारी संस्था के पांच लाख लेकर फरार हो गए। कंपनी के प्रबंधक ने कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में भरतपुर राजस्थान के तीन कर्मचारी फील्ड स्टाफ के पद पर कार्य करते थे जिनका काम लोगों को ऋण उपलब्ध करना और ऋण का कलेक्शन करना था। कंपनी के प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया कि तीनों ने गांव में जाकर ऋण के करीब पांच लाख से अधिक की धनराशि वसूली और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT