हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनजी डायग्नोस्टिक्स कंप्यूटराइज लैब, डिजिटल एक्स-रे केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण मरीजों के रक्त नमूनों का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही थी जिसके बाद लैब के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी के साथ छह अन्य लैब में तीन क्लिनिक को भी नोटिस जारी किए हैं। मरीज को झांसे में लेने के लिए लैब के बाहर बॉर्डर पर नई पीढ़ी का डायग्नोस्टिक सेंटर लिखा गया था जिससे मरीज ज्यादा भरोसा कर सकें। बिना पंजीकरण के चलने वाली लैब का संचालक लोगों को गुमराह कर रहा था। कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264