छुट्टी पर चल रही हापुड़ में तैनात सीएचओ को हुआ डेंगू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): छुट्टी पर चल रही सीएचओ जब वापस ड्यूटी पर लौटी तो उन्हें बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्होंने हापुड़ के जिला अस्पताल में जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचओ के गृह जनपद के अधिकारियों को सूचित किया है।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार के अनुसार सीएचओ को राजस्थान के जिले अलवर की रहने वाली है। वह हापुड़ के गांव स्थित एक आयुष्मान मंदिर में सीएचओ के पद पर तैनात हैं। पिछले कई दिनों से छुट्टी लेकर वह घर गई हुई थी। दो दिन से उन्हें बुखार आ रहा था जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई है। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू गांव में ही हुआ होगा। यहां आकर जांच में पुष्टि हुई है। जनपद के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। सीएचओ के मामले को जिले के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल जनपद में नौ ही मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010