हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : वैसे तो हापुड़ में अनेक औद्योगिक यूनिटें ऐसी है, जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कायदे कानून की खुले आम धज्जियां उड़ा रही है।, परंतु गांव ततारपुर के निकट राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
गांव ततारपुर के निकट स्थित एक औद्योगिक यूनिट की चिमनियों से निकला रहा जहरीला धुंआ ने आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है और सांस लेने भी दूभर हो रहा है। चिमनियों से निकलने वाले धुएं की काली छाया खेतों तथा छतों पर बिखर जाती है। नागरिकों ने जहर उलगने वाली यूनिट पर अंकुश लगाने की मांग की है।