
हापुड कस्तूरबा स्कूल के बच्चो को मिले ट्रेक शूट
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र हापुड़ कुचेसर चौपला में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम महोदय की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 100 ट्रेक सूट का वितरण कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं को किया गया। कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं नें स्वागत गीत गा कर अथितियों का स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बालिकाकओ को केरियर के बारे में अच्छा करने की सलाह दी बच्चे कैसे आगे बढ पायें इसके लिये समय–समय पर विद्यालय में कार्यक्रम किया जाता रहेगा, जिससे बच्चे भविष्य में आगे बढ सकें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बेटा–बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें, कार्यक्रम में स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी हापुड़, रचना सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी हापुड़, पंकज चतुर्वेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से अर्चना त्यागी, मीना शर्मा, मीनाक्षी मलिक, अंजु शर्मा, रोहिणी, सरोज, अरुणा, रामोतार, सीमा, कोमल, शाहपुर जट्ट के ग्राम प्रधान मनोज जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
























