
दशलक्षण महापर्व पर फैन्सी ड्रेस शो में बच्चो ने दर्शकों का मन मोहा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर चल रहे पर्युषण दशलक्षण महापर्व मे शुक्रवार रात आयोजित फैन्सी ड्रेस शो मे बच्चो ने सभी का मन मोह लिया। बच्चे जैन साध्वी, अंजन चोर, फौजी, पुलिस कर्मी, विराट कोहली खिलाड़ी, भगवान महावीर, दशलक्षण महापर्व, णमोकार महामंत्र की महिमा, आलू का त्याग, जिनालय के देवदर्शन आदि स्वरूप धारण कर क्रमश: मंच पर आए। अनन्त, लविश, मिताश,कोओश, आयु, दैविक, सिद्धांत, ओजस, अनवी, नवीशा,सार्थक, एरना, ईशान, भरवी, युवाशिका, तवाणी, वर्णिका, नव्या,पर्व, भव्य,द्रव्य, इवान, हिंमाक,गर्व, डिशिका,
दिव्यांश आदि ने भाग लिया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन,कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन एडवर्टाइजिंग कम्पनी वाले, राजेश जैन, मनोज जैन,तुषार जैन पत्रकार, भावना जैन, शिल्पी जैन, बबीता जैन, रेणुका जैन आदि ने बच्चो को पारितोषिक प्रदान किए। समारोह मे विकास जैन, राजीव जैन आलू वाले, राकेश जैन, अकिंत जैन,हिमांशु जैन, सौरभ जैन, दिवीत जैन, रजत जैन,शुभम जैन, मयंक जैन, आशु जैन, प्रतीक जैन, मुदित जैन,मोहन जैन, वन्दना जैन, स्वाति जैन सहित जैन समाज के अनेक भक्त उपस्थित हुए। अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि इसप्रकार के आयोजनो से बच्चो मे मंच पर आकर बोलने की हिम्मत आती है अच्छे संस्कार विकसित होते हैं।महामंत्री अशोक जैन ने कहा कि बच्चो ने फैन्सी ड्रेस शो के लिए बहुत मेहनत तो की है साथ ही साथ उनके माता पिता, अभिभावको ने उन्हे तैय्यार कराने मे पूरा सहयोग किया है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को पारितोषिक प्रदान किया गया है जिससे उत्साह बढ़े।संरक्षक सदस्य सुधीर जैन ने बच्चो के अभिभावको से भक्ति कराई।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025



























