हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस यानी नेशनल डी-वार्मिंग डे के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। वर्ष में दो बार यह अभियान चलाया जाता है। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि 10 अगस्त को यह अभियान समस्त सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को 17 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डॉ सुनील कुमार त्यागी के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत यह अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष छह लाख 39 हजार 819 छात्रों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछली बार पांच लाख 76 हजार 617 बच्चों को दवा चलाई गई थी ।