
मां के इलाज के लिए बच्चे बेच रहे हैं पूजा सामग्री
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):पिता का कारोबार न होने तथा मां के इलाज हेतु बच्चे सावन माह में गढ़मुक्तेश्वर के एक मंदिर के बाहर पूजा सामग्री बेच रहे है।
सावन के पहले सोमवार को गढ़ क्षेत्र के एक मंदिर के बाहर फूल और पूजा सामग्री बेच रहे बच्चों को जब गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने देखा तो उनसे रहा न गया और बच्चो से बातचीत की,तब पता चला कि बच्चो को पैसे की जरूरत है।गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल ने बच्चो से सारी पूजा सामग्री खरीद ली और उन्हें 500 रुपये दिए।बच्चों ने कोतवाल को बताया कि उनकी मां बीमार है और पिता कोई काम नहीं करते है।कोतवाल नीरज कुमार ने सहृदयता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
