पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चे खुश हुए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बाल दिवस पर सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राएं जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। जनपद के दोनों अधिकारियों ने बच्चों से खूब बातें की और विषय से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे। यह मौका था उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर सिम्भावली में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम मेला समारोह का।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम. मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे मेहनत से पढ़ें और बड़ा अफसर बनें। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी और मेले का भी अवलोकन किया, साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बच्चों से वार्ता भी की जिससे बच्चे खुश नजर आए।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606