हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के अन्तर्गत सिखैड़ा रोड पर स्थित गोपाल जी आटा मिल के पास रविवार की भोर में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची को लेने के लिए निसन्तान दम्पत्तियों की थाना पिलखुवा में लाइन लग गई। पुलिस ने पिलखुवा के एक निसन्तान दम्पत्ति को सौंप दिया। निसन्तान दम्पत्ति ने अपनी बेटी की तरह पालन- पोषण करने तथा उच्च शिक्षा दिलाने की सौगंध ली है।
बता दें कि रविवार की भोर में एक अधेड़ महिला नवजात बच्ची को गोपाल जी आटा मिल के पीछे एक पत्थर पर रख कर उड़न छू हो गई। महिला की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी औऱ पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। यह बच्ची किसी कुंवारी मां की सन्तान होगी जिसे समाज के डर से फैंका गया।
ईहापुड़ न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया जिसके बाद बच्ची को गोद लेने वालों का पिलखुवा थाना पर तांता लग गया। अब इस बच्ची ने एक निसन्तान दम्पत्ति की गोद को हरा भरा किया है। निसन्तान दम्पत्ति के परिवार में खुशियां ही खुशियां है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920