
बैंकटहालों में बालश्रम से लिया जा रहा है काम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बालश्रम की रोकथाम के लिए पुलिस व श्रम विभाग की टीम छोटी दुकानों पर छापामारी करके बालश्रम को मुक्त करा रही है, परंतु टीम को बड़े ठिकानों पर कार्रयरत बालश्रम दिखाई नहीं दे रहे है, जो शोषण के साथ-साथ गालियां खाते हुए झूठे-पत्तल, गिलास आदि उठाते हुए दिखाई देते है और पूरी रात व्यस्त रहते है। ये ठिकाने है जनपद हापुड़ के बैंकटहाल, जहां बालश्रम से जमकर काम लिया जाता है।
यदि पुलिस व श्रम विभाग की संयुक्त टीम बैंकटहालों का अचानक निरीक्षण कर जांच करें, तो बड़ी तादाद में बालश्रम मिलेंगे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
























