मुख्य विकास अधिकारी अचानक पहुंचे गौशाला
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने शुक्रवार को विकासखंड गढ़ के ग्राम पोपाई, ग्राम सादुल्लापुर लोधी, ग्राम नानपुर, शाहपुर में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कुलपुर गौशालाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ठंड को देखते हुए गौशाला में संरक्षित सभी गोवंशों हेतु ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने गौशालाओं में गोवंश को हरे चारे, भूसा , स्वच्छ पेयजल एवं साफ सफाई हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर , गो संरक्षक एवं संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457