हापुड़, सीमन/ दिनेश गुप्ता (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की एनएचएआई ने ठान ली है। अब इस टोल प्लाजा को बढ़ा कर 28 लेन का किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा बीस लेन का है। इस टोल प्लाजा से दिल्ली व मुरादाबाद की ओर आने-जाने वाले वाहनों की औसत संख्या करीब 50 हजार है, जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। अब एनएचएआई ने वाहन चालकों को जाम से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए टोल का 28 लेन का किया जा रहा है।
एनएचएआई उपमहाप्रबंधक मुदित गर्ग ने बताया कि वर्तमान में छिजारसी टोल प्लाजा 20 लेन का है जिसे बढ़ाकर 28 लेन करने का प्रस्ताव है और 8 लेन के लिए जिला प्रशासन से सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई है। भूमि उपलब्ध होते ही लेन के विस्तार का कार्य शुरु हो जाएगा।
