Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़घर बैठे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम

घर बैठे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम








घर बैठे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है, इस कार्यक्रम में दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन कराया जा रहा है।
2- आलेख्य प्रकाशन की अवधि में दिनांक 02-12-2023 (शनिवार) व 03-12-2023 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियां अवशेष हैं, जिनमें समस्त मतदान स्थलों से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर बी०एल०ओ० उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली का प्रदर्शन करेंगे तथा दावे व आपतियां प्राप्त करेंगे।
3- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करते हुए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए “मैं हूँ ना” अभियान का संचालन किये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदाता सूची दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
4- वेब साइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है।
मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची
में देख सकते हैं।
6- अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में अवशेष विशेष अभियान तिथियों दिनांक 02-12-2023 (शनिवार) व 03-12-2023 (रविवार) का लाभ उठायें व मतदाता सूची में अपना नाम देखने एवं अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदाता सूची को त्रुटिविहीन बनाये जाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!