16 महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर 23 लाख की ठगी

    0
    278









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस को लोगों ने तहरीर दी है कि उनके साथ दो लोगों ने ठगी की जिन्होंने 16 महीने में धन दोगुना करने का लालच दिया और कई लोगों से 23 लाख रुपए के आसपास ठग लिए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
    गांव रतुपुरा के रहने वाले प्रधान परवेज ने बताया कि पड़ोस गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों ने भोले-भाले लोगों को 16 महीने में धन दोगुना करने का लाख देकर करीब 23 लाख रुपए ठग लिए। प्रधान भी आरोपियों की बातों में आ गए जिन्होंने 7 लाख रुपए गंवा दिए, मारूफ ने 10 लाख, आरिफ ने तीन लाख, नसीब ने ढाई लाख और ईशा से एक लाख रुपए आरोपियों ने ले लिए। कुल मिलाकर 23 लख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010


    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here