हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले में पहुंच कर गंगा तट पर अपने पिता चौधरी अजित सिंह की स्मृति में दीपदान किया।
चौधरी जयंत सिंह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बुधवार की सुबह गढ़ गंगा मेले में गंगा तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा में दूध की धार लगाई और विधिवत पूजन के साथ अपने पिता अजित चौधरी सिंह की स्मृति में दीपदान किया और गंगा की पूजा की, साथ ही जयंत ने मां गंगा से देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर जनपद हापुड़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दें कि कार्तिक मास में पूर्णिमा से एक-दो दिन पहले दीपदान करने का महत्व है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
