आचार्य श्री नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास हापुड में होगा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड, हापुड के अध्यक्ष सुधीर जैन (टपिया जी)तथा महामंत्री सुधीर जैन (टप्पू जी)ने बताया कि आचार्य श्री 108 नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास हापुड के मेरठ रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आयोजित होगा। जैन मुनि वर्षाकाल के चार माह प्रवास न कर एक ही स्थान पर रूकते हैं। काफी लम्बे समय के बाद हापुड में किसी जैन मुनिराज का ससंघ चातुर्मास आयोजित होने जा रहा है। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, संरक्षक सदस्य सुधीर जैन मंत्री आकाश जैन, चेयरमैन प्रदीप जैन, राजेश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, विकास जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन आदि ने आचार्य नमोस्तु सागर महाराज के हापुड मे चातुर्मास होने की स्वीकृति मिलने पर खुशी व्यक्त की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
