हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार की रात एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया जबकि तीन पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इन तीन पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक तथा एक कांस्टेबल शामिल हैं। थाना सिंभावली के उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। अन्य पुलिसकर्मियों में निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक अनेक सिंह तथा कांस्टेबल अनिल कुमार है जिनका तबादला किया गया है।

