संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम

0
93
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अल्लाहबख्शपुर में बुधवार को आठ महीने के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चे का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब बच्ची को रोटावायरस वैक्सीन पिलाई जा रही थी। गांव में करीब 25 से 30 बच्चों को वैक्सीन की खुराक पिलाई गई। इन बच्चों में गांव निवासी अलाउद्दीन की आठ महीने की बेटी इमसा भी शामिल थी। थोड़ी देर बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे गढ़ सीएचसी उपचार के लिए भेज दिया लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तरह-तरह के आरोप लगाए… इसके बाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश भारती ने कहा कि जो वैक्सीन बच्ची को पिलाई गई थी वह अन्य बच्चों को भी दी गई थी। फिर भी परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: