हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के चार निकायों के चेयरमैन पद पर आरक्षण में बदलाव निश्चित बदलाव माना जा रहा है, परंतु अभी तक कोई ठोस व मजूबत जानकारी नहीं मिल पा रही है। भाजपा क्षेत्रों में जारी चर्चाओं से मिले संकेतों के अनुसार नगर पालिका परिषद पिलखुवा का चेयरमैन पद सामान्य, हापुड़ का चेयरमैन पद सामान्य महिला, बाबूगढ़ पंचायत का चेयरमैन पद सामान्य व गढ़मुक्तेश्वर का चेयरमैन पद एस.सी./ एस.टी./ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो सकता है।
यदि चर्चाओं के अनुसार चेयरमैन पद पर आरक्षण की घोषणा होती है तो पूरे जनपद में राजनीति समीकरण ही बदल जाएगा और उन लोगों को मायूसी हाथ लगेगी, जो चेयरमैन पद पर काबिज होने का सपना पाले थे।