हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : रेल से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। शटल सहित कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसी के साथ एक एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर भी बदला गया है। ट्रेनों की नई समय सारणी शनिवार से लागू हो गई है।
बरेली से नई दिल्ली के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 2:05 पर जंक्शन हापुड़ पहुंचेगी, रानीखेत एक्सप्रेस 11:39 पर हापुड़ पहुंचेगी जबकि मसूरी एक्सप्रेस रात 12:02 पर पहुंचेगी, दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर सुबह 6:02 पर हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी, राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 7:17 पर हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8:00 बजे हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी।
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
