पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री चंडी मंदिर परिसर के काली मंदिर व शनिदेव मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोर नकद धनराशि चोरी कर ले गए।
शनिवार की रात को किसी वक्त बदमाश मंदिर में घुस आए और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से नकद राशि चोरी कर ले गए। जाते समय बदमाश लोहे की रॉड आदि छोड़ गए। मंदिर के पुजारी विद्या भूषण ने बताया कि मंदिर में चोरी का रविवार की सुबह पता चला। शनिदेव मंदिर में चोरी की वारदात की यह तीसरी घटना है।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
