चंडी मंदिर चुनाव: कार्यकारिणी सदस्य पद पर संदीप गोयल ने हासिल किए सर्वाधिक मत

0
349






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसके बाद मतगणना हुई। रविवार की रात तक परिणाम सामने आ गए। प्रधान पद पर संजय गुप्ता, उप प्रधान पद पर लोकेश गुप्ता, मंत्री पद पर मोहित जैन, उप मंत्री पद पर अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता, लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग ने जीत हासिल की।

कार्यकारिणी की 15 सदस्यों की बात करें तो सर्वाधिक वोट संदीप अग्रवाल (गोयल स्वीट्स) को मिले जिन्हें 873 मत मिले। यदि 15 सदस्यों की कार्यकारिणी पर निगाह डालें तो वह इस प्रकार है: संदीप अग्रवाल, करुण कंसल, योगेश सिंहल, गोपाल अग्रवाल, आदित्य गोयल, मनीष गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, वैभव गुप्ता, अंकित गर्ग, अमित गोयल, अंकुर जिंदल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार, जयभगवान शर्मा (पिंटू) ने जीत हासिल की है जिन्हें बधाई वालों का सिलसिला जारी है।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here