हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति रजिस्टर्ड हापुड़ के प्रधान संजय गुप्ता ने हापुड़ निवासी मोहित बंसल को प्रधान प्रतिनिधि का दायित्व सौंपा है। इस अवसर पर मोहित बंसल जेल कैफे वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में हापुड़ की ओल्ड मेरठ रोड निवासी मोहित बंसल प्रधान प्रतिनिधि के रूप में श्री चंडी मंदिर हापुड़ के सेवक कार्य एवं मीडिया प्रचार के कार्य को देखेंगे और भक्तों की सेवा करेंगे। मोहित बंसल ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
