हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार आज और गुरुवार कल बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। चार दिनों की बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ रहा। मंगलवार को तेज धूप निकलने के बाद शाम को अचानक काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी। संभावना है बुधवार और गुरुवार को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। हालांकि बुधवार की सुबह से हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166