हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है। शनिवार की दोपहर को निकली धूप ने लोगों को सर्दी से राहत दिलाई। अनुमान है कि रविवार और सोमवार को बारिश हो सकती है जिससे ठंडी हवाओं से लोगों को सर्दी का एहसास होगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी और कई जिलों में बारिश हो रही है जिसके चलते हापुड़ में शुक्रवार को दोपहर के समय सूर्य देवता ने दर्शन तो दिए लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया। वहीं शनिवार को भी अच्छी धूप खिली। अनुमान है कि रविवार और सोमवार को बारिश हो सकती है जिससे न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास बना रहेगा। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।