74 वाहनों के काटे चालान, आठ वाहनों को निरुद्ध कर 3.70 लाख वसूले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को हापुड़ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हापुड़ रमेश कुमार चौबे ने पीटीओ आशुतोष उपाध्याय के साथ हापुड़ में अभियान चलाया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। दो पहिया वाहन चालकों को निर्देश दिए कि वाहन पर तय संख्या से अधिक न बैठें और हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें। बिना हेलमेट चलने वाले 74 वाहन स्वामियों व चालकों का चालान कर कार्रवाई की गई। इसी के साथ टीम ने गन्ना ढुलाई में इस्तेमाल बिना परमिट संचालित एक वाहन को भी निरुद्ध किया। इसके अलावा ओवरलोड, बिना परमिट व अन्य उद्योगों में आठ वाहनों को निरुद्ध किया गया जिनसे 3.70 लाख रुपए प्रशमन शुल्क की प्राप्ति हुई। इसी के साथ एक मुश्त समाधान योजना के बारे में भी जानकारी दी गई जिसकी अवधि पांच फरवरी को समाप्त हो रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Radhey-Krishna-Caterers.jpeg)