चेयरमैन की नाम पट्टिकाएं हटाई गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों में चेयरमैन व सभासदों को कार्यकाल जनवरी के प्रथम सप्ताह में समाप्त हो जाने के कारण अब सभी अधिकारी विहीन हो गए है।
निकायों से चेयरमैन कक्ष से नाम पट्टिकाएं हटा दी गई है और घरों व दफ्तरों पर तैनात अर्दली भी वापिस हो गए है। इसके अतिरिक्त जो भी सुविधाएं चेयरमैन को निकाय की ओर से प्रदत्त थी, उन्हें भी वापिस ले लिया गया है।