हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी, चेयरमैन पति श्रीपाल सिंह, श्रीपाल सिंह के पुत्र विशाल को अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है। बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत ट्विटर अकाउंट द्वारा पत्र शेयर किया गया और यह जानकारी दी गई। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हापुड़ एके कर्दम ने बताया कि तीनों ही पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता में लिप्त पाए गए। इसके बाद निष्कासन की कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व तीनों को चेतावनी भी दी गई लेकिन उन्होंने अपने रवैया व कार्यशाली में बदलाव नहीं किया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मायावती की भतीजी को किया प्रताड़ित:
दरअसल श्रीपाल सिंह, पुष्पा देवी व पुत्र विशाल पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार व कॉर्ट के आदेश पर पति विशाल, सास पुष्पा देवी, ससुर श्रीपाल सिंह समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा पंजीकृत के बाद बहुजन समाज पार्टी ने तीनों को पार्टी से निकाल दिया है।
