हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उदारता, विनम्रता, और क्षमा ही मानव जीवन का श्रेष्ठ परोपकार है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है पिलखुवा नगर पालिका की चेयरमैन गीता गोयल ने।
बात 28 अगस्त की रात की है जब चेयरमैन के पति मनोज गोयल उर्फ नीटू गोयल ने सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और कोरोना वालियंटर्स के साथ हाथा-पाई करने से भी नहीं चूके। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। जैसे ही मामले की जानकारी चेयरमैन को पता चली, तो उनका मन झकझोर हो उठा चेयरमैन गीता गोयल तुरंत ही सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंची और बड़ी ही विनम्रता के हाथ जोड़कर पति की ओछी हरकतों पर सफाई कर्मचारियों से क्षमा मांगी। चेयरमैन की विनम्रता के चर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
टाईल्स पर प्रिंट कराएं अपनी फोटो, कॉल करें: 8449930105, 9837824010
