पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरा हुआ लंगड़ा,पुलिस वाला चोटिल

0
63






पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरा हुआ लंगड़ा,पुलिस वाला चोटिल

हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस और बदमाश के बीच मंगलवार की रात को चली गोली में एक बदमाश लंगड़ा व पुलिस वाला चोटिल हो गया।घायल बदमाश चेन लुटेरा निकला,जिसने 29 अप्रैल को अपना घर कालोनी में एक महिला के गले से दिनदहाड़े चेन लूट ली थी।पुलिस घायल लुटेरे के साथी की तलाश कर रही है।लूट की चेन खरीदने वाला सर्राफ को भी पुलिस जल्दी गिरफ्तार करेगी।पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात को थाना हापुड़ नगर पुलिस ने आनंद विहार से चैकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया,जबकि उसका साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को अपना अंकित राठी पुत्र राजीव राजीव राठी निवासी सिम्भावली जनपद हापुड बताया है तथा 29 अप्रैल-2015 को अपने साथी के साथ मिलकर थाना हापुड नगर क्षेत्र में अपना घर कालोनी में दिनदहाडे एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर चेन स्नेचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी के दौरान गिरफ्तार बदमाश द्वारा पहले से मोटरसाइकिल के पास छिपा रखे गए तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार व घायल बदमाश के कब्जे से 18,000/- रुपए नकद, चेन स्नेचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (यामाहा आर 15) व अवैध तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल पुलिसकर्मी व बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here