चाय की आड़ में तस्करी की शराब का धंधा

0
736









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शराब के अवैध धंधे के विरुद्ध जनपद हापुड़ में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कए मेडिकल कालेज के निकट चल रहे एक चाय के खोखा से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार रामा मेडिकल कालेज के निकट गांव लाखन का किशन,किशन टी स्टाल के नाम से चाय का खोखा चलाता है और वह चाय की आड़ में शराब का धंधा करता है। एक सूचना पर पुलिस ने खोखा पर छापा मारा और 120 पव्वे क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश बरामद की है। पुलिस ने शराब के धंधेबाज किशन को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह चाय की आड़ में तस्करी की शराब बेचता है,जिसे एक तस्कर उसकी दुकान पर देकर जाता है।

Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here