हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित ब्लॉक के सामने रानी फैंसी सिलाई एंड ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा सिलाई व ब्यूटीशियन का तीन महीने का कोर्स पूर्ण होने के पश्चात परिणाम घोषित किए गए और डिप्लोमा वितरित किए गए। 40 छात्राओं ने एक अक्टूबर को परीक्षा दी थी जिनमें से 26 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। संस्था के प्रबंधक और सचिव राजकुमार पाल, शिक्षिका सपना ने कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की संस्थापिका और अध्यक्ष डॉ रानिपाल द्वारा परिणाम घोषित करके डिप्लोमा दिए गए और सभी छात्रों के सफल भविष्य की कामना की।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430