जैन मंदिरों में पर्युषण पर्व की धूम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर दादाबाड़ी हापुड़ में 31 अगस्त 2024 से 07 सितम्बर 2024 तक पर्युषण पर्व धूमधाम से मनाये जा रहे है। प्रतिदिन सुबह एवं शाम को भक्ति का कार्यक्रम भक्तों द्वारा किया जाता है। जिसमें जैन समाज के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर में चल रहे पर्युषण पर्व के पंचम दिवस पर दिनांक 04.09. 2024 को श्री महावीर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त दिनांक 7.9.2024 को सम्वतसरी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। आज भी पर्युषण पर्व का तीसरा दिन है तथा श्री मन्दिर जी में धूमधाम से स्नात्र पूजा सम्पन्न हुयी तथा पूजा में जैन मन्दिर के व्यवस्थापक अशोक जैन एडवोकेट, प्रेमचन्द जैन, राजीव जैन, नरेन्द्र कुमार जैन अरिहन्त फर्नीचर वाले, संजीव जैन, भुवन जैन, धनेश जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, अन्जू जैन, सरोज जैन, अनिता जैन, रंजना जैन तथा जैन समाज की अन्य महिलाएं व सदस्य मौजूद रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264