हापुड़, अखिल (ehapurnews.com): हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर स्थित बंधन बैंक ने रविवार को अपने पांच वर्ष पूरे किए। इस मौके पर सोमवार को बैंक खुलने के बाद बैंककर्मियों ने केक काटकर खुशियां मनाई। बैंककर्मियों ने मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं को भी शामिल कर उनके सुझाव मांगे।

बैंक मैनेजर निखिल अग्रवाल ने कहा कि “बंधन बैंक की प्राथमिकता बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देना और उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल रखना है।” इस मौक पर बैंक मैनेजर निखिल अग्रवाल के साथ-साथ शुभम रस्तोगी, वरुण सिंह, अंकित गुप्ता, मनजूर हसन आदि मौजूद रहे।

