सी डी ओ ने सिम्भावली ब्लाक का निरीक्षण किया

    0
    834






    हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सिंभावली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अभिमन्यु सेट खंड विकास अधिकारी,त्रिभुवन कौशिक सहायक विकास अधिकारी, पंचायत अवर अभियंता एवं अन्य स्टाफ निरीक्षण के समय उपस्थित मिले । विकासखंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया जा रहा है जो लगभग पूर्ण है निर्देश दिए गए कि तत्काल पूर्ण कराएं एवं गुणवत्ता की जांच भी करा ले। विकास भवन परिसर परिसर में साफ-सफाई उचित पाई गई। आइजीआरएस का रखरखाव एवं उनका अंकन पंजिका में अंकित करने के निर्देश दिए गए। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह प्रत्येक दिन ग्राम सचिवों की उपस्थिति में इसी प्रकार सहायक विकास अधिकारी पंचायत समस्त पंचायत सहायकों एवं विकास खंड पर तैनात बीएमएम सामुदायिक शौचालय में कार्य कर रही दीदियों की उपस्थिति प्रतिदिन प्रातः 5:00 एवं अपरान्ह 4:00 बजे अनिवार्य रूप से लें तथा जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएं उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

    कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here