कीर्ति को ऑटो से गिराने का सीसीटीवी आया सामने

0
1433









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पन्नापुरी निवासी तथा बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह को शुक्रवार की शाम कॉलेज से लौटते समय दो मोबाइल लुटेरे ने चलते ऑटो से खींच लिया था। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आपको बता दें कि रविवार को कीर्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि मोबाइल लूटने वाले और कीर्ति की हत्या करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने सोमवार की तड़के मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया जबकि दूसरे साथी को पहले ही घायल अवस्था में एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार की शाम कीर्ति अपनी सहेली दीक्षा के साथ ऑटो में सवार होकर कॉलेज से हापुड़ लौट रही थी। जैसे ही वह मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंची तो एक बाइक पर सवार होकर आए दो मोबाइल लुटेरे ने कीर्ति का फोन लूटने का प्रयास किया जिसका कीर्ति ने जमकर विरोध किया। इसी बीच दोनों बदमाशों ने चलते ऑटो से कीर्ति का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पर गिरा दिया जिससे उसके सिर की हड्डी टूट गई थी। आरोपी मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे जिसका सीसीटीवी सामने आया है। घटना के बाद कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराई गया जहां उपचार के दौरान रविवार को कीर्ति की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कीर्ति के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और शनिवार की देर रात एनकाउंटर के दौरान गाजियाबाद के मायापुरम इंद्रगढ़ी निवासी बोबील उर्फ बलवीर पुत्र विक्रम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था जिसके पैर में गोली लगी थी। वहीं पुलिस ने सोमवार की तड़के मुठभेड़ के दौरान फरार साथी मिशलगढ़ी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र को ढेर कर दिया।

Admission Open Now for SA International School : 9258003065






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here