गढ़ व धौलाना ब्लाक के गांवों में होगा सीसी रोड का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का ग्रामीण अभियंत्रण डिपार्टमेंट ब्लाक धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर के गांवों में भी सीसी रोड का निर्माण कराएगा। धौलाना ब्लाक के गांव बीघेपुर में संजय के मकान से तिराहे तक व तिराहे से पारपा गांव की ओर तक सीसी रोड का निर्माण होगा। ब्लाक गढ़मुक्तेश्वर के गांव लाडपुरा में ज्ञानी के मकान से सुभाष के मकान की ओर सीसी रोड का निर्माण तथा गांव सलारपुर में श्यामपुर जट से सलारपुर जाने वाली रोड से राजेंद्र प्रधान तक सीसी रोड का निर्माण होगा। इन चार सड़कों को निर्माण पर करीब तीस लाख रुपए खर्च होंगे। आगामी चार माह में यह निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
\\