सीबीएसई परीक्षाओं की डेटशीट जारी

0
230






सीबीएसई परीक्षाओं की डेटशीट जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। छात्र cbse.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो।

केंद्रीय बोर्ड 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट, ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है। सीबीएसई बोर्ड 1 जनवरी 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट कराएगा। वहीं सीबीएसई विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से शुरू हो गई हैं 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here