
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल खेल में ‘सीबीएसई क्लस्टर XIX वॉलीबॉल (लड़के) (अंडर 14, 17 और 19), 2025’ पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस समारोह का उदघाटन किया।
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी, बीएसए डॉ. रितु तोमर, सीबीएसई ऑब्जर्वर सुशील त्यागी, सीबीएसई तकनीकी प्रतिनिधि दीपक राणा, अजय चौहान और वॉलीबॉल में भारतीय कप्तान अलाउद्दीन चौधरी आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ‘माँ सरस्वती की प्रतिमा’ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। गुब्बारे हवा में उड़ाए गए। जेएमएस के छात्रों ने अपने शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन से हवा में दिव्यता घोल दी और जल्द ही सीबीएसई क्लस्टर XIX की मशाल सभी सौम्य व्यक्तित्वों द्वारा जलाई गई। ढोल बजने लगे, झंडे ऊंचे उठाए गए, 350 टीमों के नाम गर्व से घोषित किए गए, मार्च पास्ट शुरू हुआ और हर जगह गर्व और सम्मान का संचार हुआ।
स्कूल चेयरमैन राकेश सिंहल, प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल, सचिव रोहन सिंघल, महानिदेशक सुभाष गौतम और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने सभी टीमो का हार्दिक स्वागत किया और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में सोमेंद्र तोमर ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को एक साफ-सुथरा और निष्पक्ष खेल प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें जीतने के बजाय भाग लेने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
अंत में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गेंद की सर्विस की गई और क्लस्टर XIX वॉलीबॉल बॉयज अंडर 14, 17 और 19, 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई। अंडर-14 वर्ग में एसआर इंटरनेशनल बरेली ने एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन को हराया। अंडर-17 वर्ग में डीपीएस वसुंधरा ने दर्शन अकादमी मेरठ कोहराया, जबकि सिटी कॉन्वेंट खटीमा ने आरपीएम स्कूल हाथरस को हराकर जीत हासिल की।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
























